तीन प्रशिक्षु महिला दारोगा दुर्घटना में घायल
पंडौल में एक सड़क दुर्घटना में तीन प्रशिक्षु महिला दरोगा घायल हो गईं। यह घटना उस समय हुई जब वे प्रधानमंत्री के आगमन के लिए रिहर्सल के बाद लौट रही थीं। घायलों को पहले झंझारपुर अस्पताल और फिर सकरी...

पंडौल । सड़क दुर्घटना में तीन प्रशिक्षु महिला दरोगा घायल हो गयी। तीनों का उपचार सकरी स्थित हॉस्पिटल में चल रहा है। प्रधानमंत्री भारत सरकार के आगमन के अवसर पर बुधवार को सभा स्थल पर रिहर्सल चल रहा था। जिसके समाप्ति के बाद लौटते समय रुद्रपुर थाना अंतर्गत डुमरियाही मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में तीनों महिला प्रशिक्षु पुलिस सब इंस्पेक्टर घायल हो गयी। घायलों की पहचान रहिका थाना की प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर भबुआ निवासी रूबी कुमारी, राजनगर थाना की प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर भबुआ निवासी आरती कुमारी व रुद्रपुर थाना की प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर औरंगाबाद निवासी मिनी कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है की स्कूटी का संतुलन खोने के कारण यह दुर्घटना हुई है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को पहले झंझारपुर अस्पताल ले गए जहां से सकरी भेज दिया गया। तीनो खतरे से बाहर बताई जा रही है। मौके पर रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी समेत सकरी पुलिस उपस्थित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।