किसानों के हिस्से की जमीन की बनेगी रजिस्ट्री आईडी : डीएओ
जिला स्तरीय किसानों के भूमि का रजिस्ट्री कर आईडी बनाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में किसानों को बिना आवेदन प्रक्रिया के अपनी भूमि और फसलों के लिए लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी...
रहिका,निज संवाददाता। संयुक्त कृषि भवन सभागार रामपट्टी में जिला स्तरीय किसानों के भूमि का रजिस्ट्री कर आईडी बनाने को लेकर डीएओ ललन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रशिक्षण देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों को निर्देश दिया कि फिलहाल जिला के सभी प्रखंडों के दो पंचायतों में कैंप लगाकर किसानों का अपने हिस्से के भूमि का रजिस्ट्री आईडी बनेगा। इस अभियान में सबसे पहले किसान सम्मान निधि योजना के लाभ पाने वाले किसानों के रजिस्ट्री कृषि एवं अन्य सेवाओं को कृषकों तक पहुंचने तथा लाभान्वित करने में मदद मिलेगी। पीएम किसान का ई-केवाईसी सुलभता से स्वत:हो जायेगा।केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं तक पहुंच को आसान बनाया गया है। प्रशिक्षण दे रहे सहायक उप निदेशक शष्य राकेश कुमार ने बताया कि बिना किसी आवेदन प्रक्रिया के किसान अपनी भूमि और फसलों के लिए विभिन्न लाभ पाने का दावा करने में सक्षम होंगे। किसानों के भूमि पर बोई गई फसलों का रिकॉर्ड रखने में सक्षम होंगे। जिससे कृषि से संबंधित सेवाओं एवं अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को उसकी ओर से कोई लाभ पाने व सेवा प्राप्त करने के लिए अधिकृत करने में सक्षम होंगे। डिजिटल रूप से सत्यापन योग्य प्रमाण पत्र रखने में सक्षम होना है। एक दस्तावेज जिसका उपयोग किसान के मद में पहचानने के लिए किया जा सकता है। इस अभियान से कृषि एवं अन्य सेवाओं तक आसान त्वरित एवं सुलभ तरीके से पहुच बनेगा। कार्यक्रम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहनी,एसएओ शाहजहां एहसान, अमरजीत कुमार , परियोजना उप निदेशक आत्मा राकेश कुमार राहुल, सहायक कृषि अभियंत्रण निदेशक गौतम कुमार , बीटीएम शिव कुमार सिंह, बीएओ नौशाद अहमद, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।