Minister Prem Kumar lost temper in assembly If you create ruckus I will not remain silent हल्ला का जवाब हल्ला से देंगे, विधानसभा में विपक्ष से भिड़ गए प्रेम कुमार; स्पीकर ने संभाला बवाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Minister Prem Kumar lost temper in assembly If you create ruckus I will not remain silent

हल्ला का जवाब हल्ला से देंगे, विधानसभा में विपक्ष से भिड़ गए प्रेम कुमार; स्पीकर ने संभाला बवाल

  • विधानसभा में गुरुवार को विपक्षी सदस्यों के साथ मंत्री प्रेम कुमार कि भिड़ंत हो गई। उन्होंने कहा कि हल्ला करिएगा तो जवाब भी हल्ला से दिया जाएगा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 27 March 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
हल्ला का जवाब हल्ला से देंगे, विधानसभा में विपक्ष से भिड़ गए प्रेम कुमार; स्पीकर ने संभाला बवाल

बिहार विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन जोरदार हंगामा हुआ। राज्य के गैर रैयत बटाईदार किसानों के सवाल पर सहकारिता मंत्री और विपक्षी सदस्यों के बीच ठन गई। मंत्री हो हल्ला कर रहे सदस्यों से भिड़ गए और कहा कि हल्ला का जवाब हल्ला से दिया जाएगा। स्पीकर नंद किशोर यादव के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। विपक्षी विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बटाईदार किसानों को डीबीटी योजना का लाभ दिए जाने का सवाल उठाया था।

सीपीआईएमएल के सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पूछा कि बिहार में बटाईदार किसानों को लाभ देने के लिए बिहार सरकार क्या योजना चला रही है क्योंकि राज्य में लाखों की संख्या में ऐसे किसान हैं जो बटाई पर खेती करते हैं पर उनके पास कोई जमीन नहीं है। अबतक कितने किसानों को डीबीटी का लाभ दिया गया है। इसका जवाब सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने दिया और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि बिहार के 26 लाख गैर रैयत किसानों का निबंधन पोर्टल पर है। विपक्षी सदस्य यह कहकर शोर मचाने लगे कि मंत्री अपना प्रचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:VIDEO: जिस मंदिर में गए कन्हैया कुमार उसका गंगाजल से हुआ शुद्धिकरण

यह सुनकर मंत्री प्रेम कुमार भड़क गए। उन्होंने चेतावनी दी कि हल्ला करेंगे तो उसका जवाब भी हल्ला से दिया जाएगा। उन्होंने शोर मचा रहे सदस्यों को बैठने और जवाब सुनने की सलाह दी। कहा कि बिहार और केंद्र में हमारी सरकार है तो प्रचार क्यों नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र से एक रुपया भेजते हैं तो आम जनों तक 15 पैसा पहुंचता है। इस पर सदन में शोर शराबा और बढ़ गया।

ये भी पढ़ें:2025 में तेजस्वी के नेतृत्व पर कांग्रेस में गहरे मतभेद, राजद भी तनी
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव, राबड़ी समेत पूरा लालू परिवार कोलकाता रवाना, जानिए क्या है आयोजन

विपक्षी सदस्य मंत्री प्रेम कुमार के स्पीच के दौरान हंगामा करते रहे। उसके बाद वीरेंद्र गुप्ता समेत कई सदस्यों ने कहा कि मंत्री की भाषा असंसदीय है। विपक्ष ने मांग की कि मंत्री जी को अपनी ऐसी भाषा के लिए माफी मांगना चाहिए। विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने हस्तक्षेप किया और कहा कि सरकार अपनी योजनाओं का प्रचार तो करती ही है। आप लोग शांत हो जाइए, आज सत्र का अंतिम दिन है।