Armed Robbery Incident in Piprakothi Cash and Jewelry Stolen आर्म्स का भय दिखा नकदी व आभूषण छीनने का आरोप, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsArmed Robbery Incident in Piprakothi Cash and Jewelry Stolen

आर्म्स का भय दिखा नकदी व आभूषण छीनने का आरोप

पीपराकोठी में मधुछापरा रेलवे गुमटी के पास चार लोगों ने अवैध आर्म्स का भय दिखाकर एक व्यक्ति से नकद और सोने के आभूषण छीन लिए। पीड़ित आरीन अब्बास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों ने चाकू से हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 12 March 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
  आर्म्स का भय दिखा नकदी व आभूषण छीनने का आरोप

पीपराकोठी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मधुछापरा रेलवे गुमटी के समीप आर्म्स का भय दिखा नकदी व आभूषण छीनने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। मामले में दो बाइक सवार चार लोगों के द्वारा अवैध आर्म्स का भय दिखाकर एक बाइक सवार एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने व नगद व सोने के चेन छीनने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया गांव निवासी आरीन अब्बास ने अपने आवेदन में बताया हैं कि वह पीपराकोठी से अपने घर जा रहा था। इसी बीच चकिया थाना क्षेत्र पैठनिया तकिया निवासी तबरेज आलम, मो जाहिद, रेहान आलम व मो जुबैर ने अवैध शस्त्र का भय दिखाकर घेर लिया और आर्म्स का भी दिखा जबरन रुकवाया। जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किए। उसके पास की नकदी व आभूषण छीन लिए। लोगों के शोर करने पर सभी भाग निकले। लोगों ने घायल अवस्था में इलाज के लिए मोतिहारी भेजा। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।