संभावित युद्ध : रेलवे व संवेदनशील स्थानों पर किया गया अलर्ट
मोतिहारी में पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा और अंतर जिला सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है। चेक पोस्ट पर व्यक्तियों और वाहनों की जांच तेज की गई है। रेलवे स्टेशनों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा...

मोतिहारी, हप्रि.। पहलगाम हमले के बाद संभावित युद्ध को लेकर भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा व अंतर जिला सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गयी है। सीमा पर बने चेक पोस्ट से आने जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों की जांच में तेजी लाने का नर्दिेश दिया गया है। खुली सीमा होने के कारण लोग असानी से बिना किसी रोकटोक के आ जा सकते हैं वहां वहां आकस्मिक व नियमित निगरानी बढ़ायी गयी है। जिले के रेलवे स्टेशन व संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता व सुरक्षा का नर्दिेश दिया गया है। रेलवे स्टेशनों, रेल पुल व रेलवे लाइन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार व विभन्नि ट्रेनों में जांच तेज कर दी गयी है। रेल रुट पर गश्ती व चौकीदार के माध्यम से रेलवे लाइन की निगरानी का नर्दिेश दिया गया है। संवेदनशील स्थानों पर नजर रखने के साथ सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। सभी थाना क्षेत्रों में होटल, लॉज के चेकिंग रजस्टिर के साथ किरायेदारों से संबंधित चेकिंग रजस्टिर खोले जाने का नर्दिेश दिया गया। मॉल , बड़े होटल , लॉज धर्मशाला, बस अड्डा, ऑटो स्टैंड , स्कूल , धार्मिक स्थलों पर पुलिस चौकसी बरत रही है। अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था ने चौकसी व सतर्कता बरतने के लिये सभी एसपी को पत्र भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।