बाइक की डक्किी तोड़ 60 हजार रुपया चुराने के मामले में एफ आई आर दर्ज
तुरकौलिया में एक युवक से बाइक की डक्की तोड़कर 60 हजार रुपये और कागजात चुराए गए। पीड़ित विवेक कुमार ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकालकर एडमिशन के लिए जा रहा था। बाइक खड़ी करके वह दुकान में गया, लौटने...

तुरकौलिया। निस तुरकौलिया स्कूल चौक के समीप मंगलवार को एक बाइक की डक्किी तोड़ उच्चको ने 60 हजार रुपया व कागजात को उड़ा लेने के मामले मे पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है। पीड़ित युवक हरसद्धिि के मटियारिया सरैया खुर्द गाँव के रहने वाले शक्षिक राजेश्वर राम का पुत्र विवेक कुमार के आवेदन पर कार्रवाई हुई है। विवेक ने बताया कि वह हरसद्धिि स्टेट बैंक से रुपया निकालकर डक्किी मे आवश्यक कागजात के साथ रखकर डीएलडी मे एडमिशन कराने के लिए बालागंगा जा रहे थे। तुरकौलिया स्कूल चौक पर रुककर रुमाल खरीदने के लिए बाइक खड़ा कर दुकान मे गया। दुकान से लौटने पर डक्किी टुटा हुआ था। बाइक कि डक्किी से 60 हजार रुपाया व कागजात गायब था। उन्होंने 112 नंबर पर फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंच मामले कि तहकीकात किया। मालूम हो कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी उसी जगह से एक महिला से उच्चको ने झांसा देकर 49 हजार रुपया ठग लिया था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की पुलिस मामले कि तहकीकात में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।