आरपीएफ व जीआरपी ने स्टेशन पर चलाया विशेष चेकिंग
मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर संभावित युद्ध के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यात्रियों के बैग की तलाशी ली गई और प्लेटफार्म, रेलवे लाइन, बुकिंग काउंटर पर निगरानी रखी गई। मिथिला...

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। संभावित युद्ध को लेकर मिले नर्दिेश के बाद बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने विशेष चेकिंग की। स्टेशन से गुजरने वाले हर यात्रियों के बैग की तलाशी ली गयी। प्लेटफार्म, रेलवे लाइन, बुकिंग काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय व सर्कुलेटिंग एरिया पर नजर रखी जा रही है। मिथिला एक्सप्रेस में जांच की गयी लेकिन कोई संदग्धि सामान बरामद नहीं हुआ। आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि सर्तकता व सुरक्षा को लेकर यह अभियान चलाया गया। यात्रियों को अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग , ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करने, आदि से मना किया गया।
किसी भी संदग्धि गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा कर्मियों को देने की सलाह दी गयी। यात्रियों को अपराधों के कानूनी पहलुओं उनके दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।