घर के सामने खेल रहे बच्चों को पीटकर अधमरा किया
चिरैया, निज संवाददाता शिकारगंज थाना क्षेत्र के कठमलिया गांव में घर के सामने खेल

चिरैया, निज संवाददाता शिकारगंज थाना क्षेत्र के कठमलिया गांव में घर के सामने खेल रहे तीन बच्चों को मारपीट कर अधमरा करने का मामला थाना में प्रतिवेदित हुआ है। पीड़ित बच्चों का इलाज ढाका रेफरल हॉस्पिटल में हो रहा है। मामले को लेकर ग्रामवासी अवधेश राम की पत्नी मुन्नी देवी व अर्जुन राम की पत्नी शोभा देवी ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना में एक आवेदन पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि उनके बच्चें अंकित कुमार(6),प्रीतम कुमार(5) और प्रीति कुमारी (7) मो.अब्दुल्लाह के घर के सामने सड़क पर खेल रहे थे। जिससे नाराज होकर मो.अब्दुल्लाह तीनों बच्चें को घसीट कर अपने बाउंड्री के अंदर ले गए और गेट बंद कर मारपीट करने लगे। गेट बंद होने के कारण लोग अन्दर नहीं जा पा रहे थे। अंदर से केवल बच्चों के रोने की आवाज बाहर आ रही थी। बाद में तीनों बच्चों को अधमरा कर छोड़ दिया। जिसे परिजन इलाज के लिए रेफरल हॉस्पिटल पहुंचे हैं। जहां सभी बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत एफ आई आर दर्ज कर कारवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।