Tragic Road Accident Claims Life of 55-Year-Old Maujeelal Yadav in Kalyanpur मौजेलाल की मौत से परिजनों में मचा है कोहराम, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Road Accident Claims Life of 55-Year-Old Maujeelal Yadav in Kalyanpur

मौजेलाल की मौत से परिजनों में मचा है कोहराम

कल्याणपुर में चकिया केसरिया रोड पर सड़क हादसे में 55 वर्षीय मौजीलाल यादव की मौत हो गई। वह साइकिल से काम पर जा रहे थे, तभी एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है, मृतक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 19 April 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
मौजेलाल की मौत से परिजनों में मचा है कोहराम

कल्याणपुर,निसं। चकिया केसरिया रोड पर चकिया थाना क्षेत्र के वृंदावन चंवर में सड़क हादसे में कल्याणपुर थाना क्षेत्र वृंदावन पंचायत निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र मौजीलाल यादव (55) की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास घटनास्थल की तरफ दौड़े। वहां पहुंचते ही घायल हुए युवक को चकिया स्थित नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था। मृतक की पत्नी रीना देबी, बच्चे व परिजन चत्किार मारकर रोने लगे। मृतक की पत्नी व बच्चे छाती पीट पीटकर रो रहे थे। मृतक मौजीलाल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मौजीलाल पहले हरियाणा के यमुनानगर में रहकर काम करता था। घर आने पर वह वृंदावन चंवर स्थित प्लाई बोर्ड की फैक्ट्री में काम करता था। प्रतिदिन की तरह वह साइकिल से काम पर जा रहा था। इसी दौरान बाइक की ठोकर से मौत हो गई। मृतक को चार बच्चों में तीन बेटी व एक बेटा हैं। जिसमें एक लड़की विभा की शादी हो चुकी है। जबकि दूसरी लड़की काजल, प्रियांशु, लड़का रोहित नाबालिग है। तीनों लड़का लड़की सिसवा वसंत गांव में स्थित सरकारी वद्यिालय में पढ़ते हैं। इन सभी पर पिता की असामायिक मृत्यु से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मुखिया पति नंदू पासवान ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए अविलंब मुआवजे की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।