Violent Attack Over Water Tank Activation in Fazilpur Village नल जल चालू करने के लिए मारपीट कर किया लहुलुहान, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsViolent Attack Over Water Tank Activation in Fazilpur Village

नल जल चालू करने के लिए मारपीट कर किया लहुलुहान

तेतरिया के फाजीलपुर गांव में पानी की टंकी चालू करने को लेकर जयनारायण यादव पर तेज हथियार से हमला किया गया। उनके बेटे दिलीप यादव को भी बचाने के दौरान चोट आई। दोनों का इलाज मघुबन प्राथमिक स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 April 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
नल जल चालू करने के लिए मारपीट कर किया लहुलुहान

तेतरिया (निसं)। राजेपुर थाना क्षेत्र के घेघवा पंचायत के वार्ड नंबर 12 फाजीलपुर गांव में नल जल की पानी टंकी चालू करने के लिए जयनारायण यादव (60) को बुधवार को करीब दस बजे तेज हथियार से सिर पर वार कर तेज हथियार से सिर पर हमला कर लहुलुहान कर दिया गया। बचाने आये उनके पुत्र दिलीप यादव पर वार कर बायें हाथ के अंगूली को काट दिया। दोनों जख्मी का इलाज मघुबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हुआ।मामले को लेकर जख्मी जयनारायण यादव ने राजेपुर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि नल जल का पानी टंकी चालू करने के लिए इंद्रजीत राय,इंदल राय,अमरेश कुमार,राजेश राय,धीरज राय आये व कहा कि नल जल चालू करो। कहा कि बिजली कटा हुआ है तो कैसे चालू होगा। इसी बात पर सभी मिलकर हाथों में फरसा, लोहा का रड,लाटी लेकर पहुंच गये।सिर पर फरसा से वार कर जख्मी कर दिया। बचाने आये पुत्र दिलीप यादव को लोहा के रड से वार कर बांय हाथ के अंगूली का काट कर। पत्नी सुमत्रिा देवी को लाटी से मारपीट किया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।