नल जल चालू करने के लिए मारपीट कर किया लहुलुहान
तेतरिया के फाजीलपुर गांव में पानी की टंकी चालू करने को लेकर जयनारायण यादव पर तेज हथियार से हमला किया गया। उनके बेटे दिलीप यादव को भी बचाने के दौरान चोट आई। दोनों का इलाज मघुबन प्राथमिक स्वास्थ्य...

तेतरिया (निसं)। राजेपुर थाना क्षेत्र के घेघवा पंचायत के वार्ड नंबर 12 फाजीलपुर गांव में नल जल की पानी टंकी चालू करने के लिए जयनारायण यादव (60) को बुधवार को करीब दस बजे तेज हथियार से सिर पर वार कर तेज हथियार से सिर पर हमला कर लहुलुहान कर दिया गया। बचाने आये उनके पुत्र दिलीप यादव पर वार कर बायें हाथ के अंगूली को काट दिया। दोनों जख्मी का इलाज मघुबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हुआ।मामले को लेकर जख्मी जयनारायण यादव ने राजेपुर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि नल जल का पानी टंकी चालू करने के लिए इंद्रजीत राय,इंदल राय,अमरेश कुमार,राजेश राय,धीरज राय आये व कहा कि नल जल चालू करो। कहा कि बिजली कटा हुआ है तो कैसे चालू होगा। इसी बात पर सभी मिलकर हाथों में फरसा, लोहा का रड,लाटी लेकर पहुंच गये।सिर पर फरसा से वार कर जख्मी कर दिया। बचाने आये पुत्र दिलीप यादव को लोहा के रड से वार कर बांय हाथ के अंगूली का काट कर। पत्नी सुमत्रिा देवी को लाटी से मारपीट किया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।