हडताली आशा कार्यकर्ताओं ने आयुष्मान व आभा कार्ड बनाने के कार्य को किया बाधित
तारापुर में आशा कार्यकर्ताओं की सात सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल शनिवार को पांचवे दिन भी जारी रही। हड़ताली कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में आयुष्मान कार्ड और आभा हेल्थ आईडी कार्ड के कार्य को बाधित किया।...

तारापुर,निज संवाददाता। सात सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। अनुमंडल अस्पताल में चल रही आशा एवं आशा फेसिलिटेटरों की हड़ताल ने शनिवार को और उग्र रूप ले लिया। हड़ताली कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड एवं आभा हेल्थ आईडी कार्ड के कार्य को पूरी तरह बाधित कर दिया। साथ ही, एएनएम की चल रही बैठक को भी बाधित किया। आशा संघ की अध्यक्ष प्रेमलता ने बताया कि सरकार हमारी सात सूत्री मांगों को जबतक नहीं मानेगी तबतक आंदोलन जारी रहेगा। आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है, जिससे उनका मनोबल टूट रहा है। टेटियाबंबर से एसं. के अनुसार प्रखंड की आशा कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में पांच दिवसीय हड़ताल के पांचवें और अंतिम दिन शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवा को बाधित कर दी तथा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आश्श कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी मांगों को जबतक पूरा नहीं किया जाएगा, चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर रेणु कुमारी, आशा देवी, सविता देवी, उषा देवी, रेखा देवी, गीता देवी, बीना देवी, रीता देवी आदि थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।