Development Camp Meeting in Haveli Khadgpur Focus on SC ST Welfare 19 अप्रैल से दलित एवं महादलित गांव में लगेगा शिविर, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDevelopment Camp Meeting in Haveli Khadgpur Focus on SC ST Welfare

19 अप्रैल से दलित एवं महादलित गांव में लगेगा शिविर

हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय में विकास शिविर की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बीडीओ ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता है। 19 अप्रैल से गांवों में सप्ताह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 12 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
19 अप्रैल से  दलित एवं महादलित गांव में लगेगा शिविर

हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्रायसेम भवन में विकास शिविर की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ ने की। बैठक में विकास शिविर से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बीडीओ ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति क्षेत्र में सरकारी सुविधाओं से वंचित सभी लोगों को सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता होगी। जिसको लेकर 19 अप्रैल से गांव-गांव में अनुसूचित जाति, जनजाति टोला में सप्ताह में दो दिन गांव में शिविर लगेगा। बुधवार और शनिवार को शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं की पात्रता रखने वाले लाभुक को लाभ दिलाने की बात कही। इस दौरान बीडीओ राजीव रंजन, कृषि सलाहकार, कृषि कोऑर्डिनेटर सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।