केवी के में डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन पर प्रशिक्षण शुरू
गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर में डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसफॉर इनपुट डीलर का प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में 40 प्रशिक्षार्थियों को 48 सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें...

मुंगेर , निज प्रतिनिधि। गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर के प्रांगण में डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसफॉर इनपुट डीलर के प्रथम दिन का प्रशिक्षण का विधिवत शुरूआत किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल वैज्ञानिक डॉ बी डी सिंह की ओर से वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर मुकेश कुमार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं श्री सिंह ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों तथा कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर के वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार , इं . अशोक कुमार का भी स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुकेश कुमार वरीय वैज्ञानिक डॉ बी डी सिंह, इं . अशोक कुमार, डॉ . विनोद कुमार तथा कार्यक्रम के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। गौरतलब है कि उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर में 40 प्रशिक्षणार्थियों को 48 सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को एक दिन प्रशिक्षण चलाया जाएगा। अगर गुरुवार को अवकाश रहता तो अगले दिन यह प्रशिक्षण संपन्न की जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 35 पुरुष तथा पांच महिला प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। वरीय वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने बताया कि इस 48 दिनों के प्रशिक्षण में 40 सप्ताह क्लास रूम में प्रशिक्षण दी जाएगी तथा 8 दिन परिवहन एवं प्रायोगिक कक्षा पूर्ण की जाएगी। प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण होने के उपरांत थर्ड पार्टी द्वारा परीक्षा उपरांत सर्टिफिकेट निर्गत की जाएगी । प्रशिक्षण उपरांत सर्टिफिकेट निर्गत की जायेगी। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थी खाद बीज की दुकान चलाकर किसाननों की तत्क्षण समस्याओं को आस पास दूर करने में मदद मिलेगी ।
श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में या प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले में स्थित आत्मा कार्यालय द्वारा संचालित होती थी । परंतु आदेशानुसार अब यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर द्वारा संचालित की जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान क्विज परीक्षा ' मिड टर्म परीक्षा तथा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है । क्विज में वस्तुनिष्ठ प्रश्न जबकि मिड ए भौतिक आदि परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । इस परीक्षा में 4000 अंक लाना आवश्यक है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।