12 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल
12 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल इस बाबत चुनाव अधिकारी नरेश प्रसाद तांती एवं सहायक चुनाव पदाधिकारी तेज नारायण सिन्हा ने बताया कि अध्यक्ष पद के

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर विधिज्ञ संघ के दो वार्षिक चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस बाबत चुनाव अधिकारी नरेश प्रसाद तांती एवं सहायक चुनाव पदाधिकारी तेज नारायण सिन्हा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, सुरेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद यादव। महासचिव पद के लिए चार उम्मीदवार जिनमें जयप्रकाश साह, सकलदेव कुमार, मुकेश कुमार एवं मनोज कुमार पाठक। कोषाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार जिनमें रामनाथ पंडित एवं मृत्युंजय मिश्रा। उपाध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थी उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं नवल किशोर प्रसाद केसरी एवं सहायक सचिव के लिए एक अभ्यर्थी जनार्दन प्रसाद वर्मा ने चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। पटना बार काउंसिल के निर्देश पर 2025-27 के दो वर्षीय चुनाव के लिए नाम वापसी की तिथि 23 अप्रैल है और 29 अप्रैल को मतदान होंगे। नामांकन के दौरान विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता गणेश तांती, पद्माकर कुमार वर्मा, रामदुलार सिंह, रामखेलावन रविदास, हरे कृष्णा पासवान, प्रमोद कुमार यादव, शैलेश कुमार समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।