बोल बम का महामंत्र जाप करते 54 फीट के कांवर के साथ देवघर रवाना हुए शिवभक्त
तारापुर के शिव भक्तों की टोली गुरुवार को सुल्तानगंज से जल भरकर 54 फीट का कांवर लेकर देवघर के लिए रवाना हुई। कांवर में शंकर, पार्वती, गणेश और बाबाधाम मंदिर की आकृतियाँ बनी थीं। भक्त चार दिनों में...

तारापुर,निज संवाददाता। कृष्ण-काली भगवती डाक कांवर कमेटी गनैली तारापुर के शिव भक्तों की टोली गुरुवार को सुल्तानगंज उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर 54 फीट के कांवर लेकर तारापुर के रास्ते देवघर के लिए रवाना हुए। शिवभक्तों का जत्था बोलबम के जयकारे लगाते चल रहे थे। 54 फीट के कांवर में शंकर, पार्वती, गणेश, त्रिशुल, बाबाधाम मंदिर की आकृति बनी हुई थी। माधोडीह गांव निवासी सूरज कुमार ने बताया कि हमलोग सात वर्षो से चैत्र माह में बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ पर जल अर्पण करने के लिए पैदल कांवर लेकर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चार दिनों में यात्रा पूरी होगी। हमलोग विश्व कल्याण की कामना से देवघर जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।