नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों का मूल्यांकन करेगी राज्यस्तरीय टीम
मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए सरकार ने एक राज्यस्तरीय टीम का गठन किया है। यह टीम 18 अप्रैल को मुंगेर पहुंचेगी और शहर में स्वच्छता, सड़क नाला, पेयजलापूर्ति, और...

मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों का मूल्यांकन के लिए सरकार द्वारा राज्यस्तरीय टीम का गठन किया गया है। टीम नगर निगम क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं के गुणवत्ता की जांच के साथ शहर में विकास के लिए रणनीति भी तैयार करेगी। उक्त जानकारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने देते हुए बताया कि टीम के 18 अप्रैल को मुंगेर पहुंचने की संभावना है। जानकारी के अनुसार टीम के सदस्य शहर में स्वच्छता, सड़क नाला, पेयजलापूर्ति, सीबरेज सहित अन्य विकास योजनाओं का अवलोकन करेगी। टीम विकास योजनाओं में अनियमितता की पहचान कर रिपोर्ट सरकार को सौंपते हुए सुधार का भी सुझाव देगी। स्टेट टीम विकास योजनाओं का जहां प्रभावशाली अवलोकन करेगी। वहीं योजनाओं के प्राक्कलन का भी अवलोकन कर योजना से संबंधित अधिकारियों और परियोजना के कर्मियों से पूछताछ कर निर्माण कार्य के गुणवत्ता का आकलन करेगी। तत्पश्चात रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी। नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि सरकार द्वारा गठित स्टेट टीम के18 अप्रैल को मुंगेर पहुंचने की संभावना है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।