खड़गपुर की उर्मी सिन्हा ने यूपीएससी में लाया 170वां रैंक
हवेली खड़गपुर की उर्मी सिन्हा ने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 170वां रैंक हासिल किया है। उर्मी की शिक्षा हावड़ा, बंगाल में हुई, लेकिन उसकी जड़ें हवेली खड़गपुर से जुड़ी हैं। परिवार और...

हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता जो राह चुनी तूने उसी राह पे राही चलते जाना रे। हो कितनी भी लंबी रात दीया बन जलते जाना रे" तपस्या फिल्म की इस प्रेरक गीत को नगर के मारवाड़ी टोला निवासी डा. रंजीत सिन्हा की पुत्री उर्मी सिन्हा ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर हवेली खड़गपुर की प्रतिष्ठा को गौरव मान दिलाया है। उर्मी के चाचा मारवाड़ी टोला निवासी डा. गौरव कुमार उर्फ चिंटू जो दिल्ली में रहते है उन्होंने बताया कि उर्मी की शिक्षा दीक्षा जरूर हावड़ा बंगाल से हुई है और पिता मां के साथ हावड़ा में ही रहती है। लेकिन उसकी जड़ हवेली खड़गपुर से जुड़ी है। पुस्तैनी घर और परिवार नगर के मारवाड़ी टोला में है। पिता डा. रंजीत कुमार सिन्हा हावड़ा में ही चाइल्ड स्पेशलिस्ट है। उर्मी ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास की है। सबसे बड़ी बात है कि सिविल सेवा में उर्मी ने 170वां रैंक लाया है। उन्होंने बताया कि उर्मी बचपन से ही काफी मेधावी और परिश्रमी थी। पढ़ाई के प्रति उसकी लगन ने सिविल सेवा में 170 वां रैंक दिलाया है। हालांकि उर्मी को आईएएस रैंक नहीं मिला है जिससे वह मायूस है। उर्मी की सफलता से परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारवाड़ी टोला स्थित उर्मी के पुस्तैनी घर के पड़ोस में रहने वाले शंभू केशरी, शुभम केशरी, उत्तम केशरी आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।