पीजी की दूसरी मेधा सूची के आधार पर दाखिला शुरू
मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि में बुधवार से पीजी की दूसरी मेधा सूची के आधार पर विद्यार्थियों का दाखिला शुरू हो गया। इस सूची में 3651 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। छात्र 10 मार्च तक दाखिला ले सकेंगे।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में बुधवार से पीजी की दूसरी मेधा सूची के आधार पर विद्यार्थियों का दाखिला शुरू हो गया। हालांकि, पहले दिन पीजी विभाग और कॉलेजों में इक्के-दुक्के छात्र ही दाखिला लेने पहुंचे। दूसरी मेधा सूची में 3651 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इसके आधार पर विद्यार्थी 10 मार्च तक दाखिला ले सकेंगे।
दूसरी सूची के बाद भी सीट खाली रह जाने पर तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी। पीजी में 11 हजार सीटों पर दाखिला लिया जाना है। पहली मेधा सूची में 10 हजार 885 छात्रों के नाम जारी किए गए थे जिनमें 6600 छात्रों ने दाखिला लिया था। सबसे ज्यादा दाखिला कॉमर्स और इतिहास विषय में हुआ था। पीजी में कई छात्रों ने विषय बदल कर दाखिले के लिए आवेदन किया है। इन छात्रों के दाखिले पर विवि अगली मेधा सूची में विचार कर सकता है। उधर, कुछ विभागों में दाखिले के नाम पर कुछ कर्मियों के द्वारा छात्रों से पैसे मांगने की भी शिकायत आ रही है। विद्यार्थियों का कहना है कि नामांकन के नाम पर कुछ लोग उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं। हालांकि, विवि प्रशासन से इसकी किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।