बीआरएबीयू: दो टेबुलेटर के जिम्मे सैकड़ों छात्रों का रिजल्ट
मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू में रिजल्ट क्लियर करने के लिए केवल दो टेबुलेटर हैं, जबकि छात्रों की संख्या हजारों में है। इससे पांच सत्रों के पेंडिंग रिजल्ट में देरी हो रही है। छात्रों को मूल प्रमाणपत्र भी...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में दो टेबुलेटरों के जिम्मे सैकड़ों छात्रों के रिजल्ट हैं। स्नातक के छात्रों के लिए दो और पीजी के लिए एक टेबुलेटर ही काम कर रहे हैं। छात्रों के अनुसार विवि में कम से कम आठ टेबुलेटरों की जरूरत है। विवि में अभी पांच सत्रों के पेंडिंग रिजल्ट ठीक किये जा रहे हैं। सिर्फ दो टेबुलेटर के होने से छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट क्लीयर नहीं हो पा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान का कहना है कि टेबुलेटर की संख्या बढ़ाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।
पांच सत्रों का पेंडिंग करना है क्लीयर
बीआरएबीयू में पांच सत्रों के पेंडिंग को क्लीयर करना है। इसे ठीक करने में काफी समय लग रहा है। सत्र 2018-21, सत्र 2019-22, सत्र 2020-23, सत्र 2021-24 के छात्रों ने पेंडिंग क्लीयर करने के लिए आवेदन दिये हैं। इन छात्रों की संख्या एक हजार से ज्यादा है। सूत्रों ने बताया कि दो टेबुलेटर के होने से काम की रफ्तार बहुत धीमी है। सूत्रों ने बताया कि टेबुलेटर को एक छात्र के रिजल्ट पर सिर्फ 10 रुपये ही मिलते हैं। राशि कम होने का असर भी पेंडिंग क्लीयर होने पर पड़ रहा है।
मूल प्रमाणपत्र मिलने में भी हो रही देरी
पेडिंग क्लीयर नहीं होने से छात्रों को मूल प्रमाणपत्र मिलने में भी देरी हो रही है। कई छात्रों के पार्ट थ्री के अंकपत्र में पार्ट वन के नंबर नहीं चढ़े हैं। कई छात्रों के अंकपत्र पर नाम गलत हैं। इसे ठीक करने में दो से अधिक टेबुलेटर की जरूरत है। पीजी में भी एक ही टेबुलेटर के रहने से पेंडिंग को ठीक होने में वक्त लग रहा है।
200 छात्राओं का वजीफा अटका
पेंडिंग क्लीयर होने में देरी से 200 छात्राओं की कन्या उत्थान की राशि अटक गई है। समय पर रिजल्ट ठीक नहीं होने से इन छात्राओं का ब्योरा कन्या उत्थान के पोर्टल पर अपडेट नहीं हो सका। राज्य सरकार ने पोर्टल बंद कर दिया है। इस वर्ष अब पोर्टल खुलने की उम्मीद नहीं है। ये छात्राएं वजीफे के लिए विवि का चक्कर काट रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।