पांच कुत्तों ने बच्चे को किया लहूलुहान
मुजफ्फरपुर में पांच साल का बच्चा कुत्तों के झुंड के हमले में घायल हो गया। घटना गुरुवार को पक्कीसराय बिंदेश्वरी कम्पाउंड में हुई। बच्चे के चिल्लाने पर स्थानीय लोग बाहर आए, लेकिन कुत्तों ने उन पर भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 12:31 AM

मुजफ्फरपुर, प्रसं। पक्कीसराय बिंदेश्वरी कम्पाउंड स्थित गली में गुरुवार को पांच साल के बच्चे पर एक साथ पांच कुत्तों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। बच्चे के चिल्लाने पर लोग घर से बाहर निकले तो कुत्तों ने उन पर भी हमला कर दिया। स्थानीय अब्दुल मजीद ने बताया कि एहसान अहमद का पुत्र जरून एहसान शाम 6.30 बजे चाचा के घर जा रहा था। इसी बीच कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। घर वालों ने निजी अस्पताल ले जाकर इंजेक्शन और मरहम पट्टी लगवाई। पूरे मुहल्ले में कुत्तों से दहशत है। इनपर अंकुश नहीं लगाने से लोगों में निगम के प्रति आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।