CID ADG Issues Guidelines for Quality Investigation of Old and New Criminal Cases गुणवत्तापूर्ण जांच के लिए सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर को किया तलब, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCID ADG Issues Guidelines for Quality Investigation of Old and New Criminal Cases

गुणवत्तापूर्ण जांच के लिए सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर को किया तलब

मुजफ्फरपुर में, सीआईडी के एडीजी ने पुराने और नए आपराधिक मामलों की गुणवत्तापूर्ण जांच के लिए निर्देश जारी किए हैं। एसएसपी सुशील कुमार ने जिले के सभी डीएसपी और इंस्पेक्टर को तलब किया। जांच में वैज्ञानिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 9 April 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
गुणवत्तापूर्ण जांच के लिए सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर को किया तलब

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुराने और नए आपराधिक मामलों में गुणवत्तापूर्ण जांच के लिए सीआईडी के एडीजी ने कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किया है। सभी बिंदुओं पर कार्रवाई के लिए मंगलवार को एसएसपी सुशील कुमार ने जिले के सभी डीएसपी और इंस्पेक्टर को तलब किया। करीब दो घंटे तक एसएसपी ने सभी अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। कांडों के वैज्ञानिक जांच पर जोर देने का निर्देश है। छापेमारी के समय वीडियोग्राफी और जब्त होने वाले गैर कानूनी वस्तुओं की जब्ती का वीडियो साक्ष्य एकत्रित करने के लिए कहा गया है। मादक पदार्थ की जब्ती के समय मजिस्ट्रेट की मौजूदगी अनिवार्य है। सबसे अधिक जोर समय पर अनुसंधान पूर्ण करने पर देने के लिए कहा गया है। समय अवधि में कांडों की जांच पूर्ण करने और उसके अनुसार चार्जशीट और अंतिम प्रपत्र जारी करने के लिए कहा गया है। कांडों के निष्पादन में इंस्पेक्टर और डीएसपी की भूमिका महत्वपूर्ण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।