दस सदस्यों ने किया रक्तदान
Mirzapur News - मिर्जापुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज में मंगलवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 17 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें से 10 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों...

मिर्जापुर। राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दस रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्त केंद्र मंडलीय चिकित्सालय की सीसीटीवी की टीम ने राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में आयोजित शिविर में रजिस्ट्रेशन कराए कुल 17 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इसमें कालेज के कर्मचारियों व छात्रों ने हिस्सेदारी की। जांच के बाद कुल दस लोगों ने बारी बारी से रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में श्रेष्ठ त्रिपाठी, घनश्याम सिंह, आदर्श पांडेय, निखिल द्विवेदी, आयुष सिंह, अर्पित सिंह, शिवम गुप्ता, मयंक त्रिपाठी, केशव सिंह, दिलीप गुप्ता रहे। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता, काउन्सलर माला सिंह, एलटी अमित पटेल, प्रदीप राजभर, प्रवेश राजभर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।