Opposition Against Arbitrary Increase in Holding Tax in Sitamarhi Led by BJP Leader Vishal Kumar नगर निगम के टैक्स के विरोध में वार्ड 21 मधुबन में लोगों ने जताया विरोध, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsOpposition Against Arbitrary Increase in Holding Tax in Sitamarhi Led by BJP Leader Vishal Kumar

नगर निगम के टैक्स के विरोध में वार्ड 21 मधुबन में लोगों ने जताया विरोध

सीतामढ़ी में भाजपा नेता विशाल कुमार के नेतृत्व में वार्ड 21 मधुबन में होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ बैठक हुई। पूर्व सैनिक टी.एन. सिंह ने बताया कि बिहार सरकार ने टैक्स निर्धारण का निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 9 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
नगर निगम के टैक्स के विरोध में वार्ड 21 मधुबन में लोगों ने जताया विरोध

सीतामढ़ी। नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गई मनमानी बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा नेता विशाल कुमार के नेतृत्व में वार्ड 21 मधुबन में मंगलवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। हनुमान मंदिर के समीप भूतपूर्व सैनिक टी.एन. सिंह के आवास पर हुई इस बैठक में नगर निगम की नीतियों पर कड़ा ऐतराज जताया गया। विशाल कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि टैक्स निर्धारण नगर निगम स्तर पर हो, लेकिन पूरे राज्य में कहीं टैक्स नहीं बढ़ाया गया है, जबकि सीतामढ़ी में यह दुगुना कर दिया गया है। भूतपूर्व सैनिक टी.एन. सिंह ने कहा कि जब तक टैक्स कम नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। बैठक के बाद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिताराम प्रसाद को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर भाजपा नगर मंडल के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। मधुबन के नागरिक इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन के लिए कटिबद्ध हैं और जल्द ही बड़ा जनआंदोलन शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।