A 10th class student reached Indore from Bihar to meet boyfriend lover did wonderful job प्रेमी के पास बिहार से इंदौर पहुंची 10वीं की छात्रा, बॉयफ्रेंड ने किया गजब का काम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़A 10th class student reached Indore from Bihar to meet boyfriend lover did wonderful job

प्रेमी के पास बिहार से इंदौर पहुंची 10वीं की छात्रा, बॉयफ्रेंड ने किया गजब का काम

  • दसवीं की छात्रा घर से भागकर प्रेमी के पास इंदौर पहुंच गई। लेकिन प्रेमी युवक ने पुलिस और बाल कल्याण समिति की मदद से उसे परिजनों के पास पहुंचा दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमी के पास बिहार से इंदौर पहुंची 10वीं की छात्रा, बॉयफ्रेंड ने किया गजब का काम

सोशल मीडिया से दोस्ती, प्यार, धोखा, क्राइम की खबरें आपनी पढ़ी और सुनी होगी। लेकिन यह खबर सबसे अलग है। घर वालों से डांट पड़ने पर दसवीं की छात्रा अपने प्रेमी से मिलने मुजफ्फरपुर से इंदौर के लिए भाग चली। लेकिन, गजब की समझदारी दिखाते हुए बॉयफ्रेंड ने ना सिर्फ उसे सुरक्षित किया बल्कि कानून तौर तरीके अपनाते हुए घर वालों के पास पहुंचवा दिया। उसकी समझदारी से लड़की के माता पिता भी काफी खुश हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर संपर्क के बाद ऑनलाइन प्रेम परवान चढ़ा और मुजफ्फरपुर से 10वीं की छात्रा अपने प्रेमी से मिलने ट्रेन से इंदौर पहुंच गई। लड़की गायब होने पर परिवार वाले परेशान हो गए। अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। उसकी तलाश करते करते परिजन थक गए लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला। लोकलाज के डर से परिजनों ने मामले को छिपाए रखा।

ये भी पढ़ें:आई लव यू मामू, 10 घरों में चोरी करनी है;पुलिस को चैलेंज देने वाली चोरनी गिरफ्तार

इस बीच छात्रा को उसके प्रेमी ने खंडवा स्टेशन पर ट्रेन से उतरवा लिया और स्थानीय थाने को सौंप दिया। पुलिस की ओर से सूचना दिए जाने पर जिला बाल कल्याण समिति ने छात्रा को सहारा दिया। उसे खंडवा पुलिस स्थानीय बाल कल्याण समिति के पास ले गई जहां उसकी काउंसलिंग की गयी। छात्रा को वहीं रखा गया और समिति सदस्यों ने उसे खूब समझाया। बाल कल्याण समिति ने परिजनों को इसकी सूचना दी। छात्रा ने अपने माता-पिता से बात कराई गई तो परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बुधवार को परिजन मुजफ्फरपुर से खंडवा पहुंच गए जहां बाल कल्याण समिति ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद परिजनों को बच्ची सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में पकड़ौआ विवाह के लिए टीचर किडनैप, तलाश में जुटी पुलिस; मचा हड़कंप

बताते चलें कि छात्रा ने इसी साल 10वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा में उसे 40 प्रतिशत अंक आया तो घर में डांट पड़ी थी। डांट के बाद वह अपसेट हो गई। आहत छात्रा परिवार को छोड़ सोशल मीडिया के प्रेमी के पास जाने का निर्णय ले लिया। कुछ रुपये लेकर घर से भाग निकल गई। प्रेमी युवक ने अपने बड़े भाई को पूरे मामले की जानकारी दी। उसने लड़की को पुलिस को सौंप दिया उसे घर भिजवाया।