Tragic Death of Police Constable in Basti Suspected Poisoning Incident जहरीला पदार्थ खाने से सिपाही की मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Death of Police Constable in Basti Suspected Poisoning Incident

जहरीला पदार्थ खाने से सिपाही की मौत

Basti News - बस्ती जिले के दुबौलिया थाने के डायल 112 में तैनात सिपाही राजीव भारती की संदिग्ध हालात में विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई। साथी पुलिस कर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 10 April 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
जहरीला पदार्थ खाने से सिपाही की मौत

बस्ती। जिले के दुबौलिया थाने के डायल 112 की पीआरवी में तैनात एक सिपाही की संदिग्ध हालात में विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई। शाम को विषाक्त पदार्थ खाने की सूचना पर साथी पुलिस कर्मियों ने उसे ओेपेक चिकित्सालय कैली पहुंचाया। यहां से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर शाम सिपाही ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष दुबौलिया प्रदीप कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की। मृतक सिपाही राजीव भारती मूलरूप से गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थानाक्षेत्र के रायपुर का रहने वाला था। वह 2014 बैच का आरक्षी था। करीब एक वर्ष से दुबौलिया थाने की डायल 112 की पीआरवी पर वह तैनात था। दुबौलिया कस्बे में खुशहालगंज स्थित एक मकान में किराए पर कमरा लेकर अकेले रहता था। अभी राजीव की शादी नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बजे उसे अपने साथी पुलिस कर्मी को फोन किया। फोन पर उसने रोते हुए बताया कि उसने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया। इस सूचना पर साथी पुलिसकर्मी उसके कमरे पर पहुंच गए। कमरे में कई बार उसे उल्टी हुई थी। उसकी हालत बिगड़ती देख उसे वाहन से पहले सीएचसी कप्तानगंज ले गए। यहां से ओपेक चिकित्सालय कैली रेफर कर दिया गया। इधर सूचना पाकर गोरखपुर से उसके परिजन भी बस्ती पहुंच गए। कैली से राजू को रेफर कराकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए। यहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम उसने दम तोड़ दिया। सिपाही ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।