I love you Mamu I have to steal from 10 houses 8 done thief challenged police writing letter arrested आई लव यू मामू, 10 घरों में चोरी करनी है, 8 डन; चिट्ठी लिख पुलिस को चैलेंज देने वाली चोरनी गिरफ्तार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़I love you Mamu I have to steal from 10 houses 8 done thief challenged police writing letter arrested

आई लव यू मामू, 10 घरों में चोरी करनी है, 8 डन; चिट्ठी लिख पुलिस को चैलेंज देने वाली चोरनी गिरफ्तार

  • गिरफ्तार लड़की ने चोरी के स्थल पर चिट्ठी लिख चैलेंज दिया कि 10 घरों में चोरी करनी है, 8 में कर लिया। पुलिस के मामू बताते हुए लिखा कि आप गश्ती करते रहिए, हम चोरी करते रहेंगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 10 April 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
आई लव यू मामू, 10 घरों में चोरी करनी है, 8 डन; चिट्ठी लिख पुलिस को चैलेंज देने वाली चोरनी गिरफ्तार

बिहार के पूर्वी चंपारण में पुलिस ने एक ऐसी लड़की को गिरफ्तार किया है जो ना सिर्फ चोरी करती है बल्कि चिट्ठी छोड़कर पुलिस को चैलेंज भी करती है। वह पुलिस वालों को मामू भी बताती है। लेकिन पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए उसे दबोच कर बता दिया है कि पुलिस मामू् नहीं बाप है। हैरत की बात यह कि लड़की ने अपने घर को भी नहीं छोड़ा। खुद के घर में भी हाथ साफ कर दिया। मामला पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र का है।

दरअसल पिछले दिनों पकड़ीदयाल थाना के के बड़का गांव में रामायण सिंह के घर चोरी हो गई। पुलिस इस मामले छानबीन शिद्दत के साथ कर रही थी। कई टीम गुप्त रूप से जांच कर रही थी। पुलिस उस समय हैरत में पड़ गई जब पता चला कि गृहस्वामी की बेटी ही चोरी कर रही है। मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पता चला कि रामायण सिंह की बेटी ने ही घर का सामान छिपाकर चोरी की होने की बात फैलायी थी। पकड़ीदयाल डीएसपी महिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि पुलिस को आश्चर्य हुआ कि एक लड़की अपने ही घर में दोपहर दिन में चोरी कर लेती है और अज्ञात चोरों के नाम को बदनाम करती है।

डीएसपी ने बताया कि रामायण सिंह के घर में जो चोरी हुई सउसे उनकी लड़की ने ही अंजाम दिया था और सभी सामान को घर के पीछे छुपा कर रखी थी। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में चोरी की सामान छुपाने का लड़की ने स्वीकार किया। डीएसपी ने बताया कि पिछले आठ घरों में जो चोरी हुई है उसको भी जांच पुलिस कर रही है उसका भंडाफोड़ किया जायेगा। मालूम हो कि रामायण सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और उस घर में एक चिट्ठी भी लिखकर छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें:IGIMS के छात्र को अपने अस्पताल में नहीं मिला बेड, मौत पर बवाल

चोर ने चिट्ठी में लिखा था 10 घरों की चोरी करनी है 8 घरों की चोरी हो चुकी है। अभी दो घरों की चोरी और करनी है । आप कैंप करके गश्ती करते रहिए और मैं चोरी की घटना को अंजाम देता रहूंगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में पकड़ौआ विवाह के लिए टीचर किडनैप, तलाश में जुटी पुलिस; मचा हड़कंप

घटनास्थल से बरामद लेटर पढ़ते ही पकड़ीदयाल पुलिस हरकत में आ गई और जांच तेज कर दिया। पुलिस ने सूत्रों को जोड़ते हुए आरोपी लड़की को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की गयी। कड़ाई से पूछताछ करने पर लड़की ने सारी सच्चाई उगल दी। चोरी कांड का खुलासा होने पर इलाके के लोग भी हैरत में हैं।