शिविर में 23 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निबटारा
शुक्रवार को खानपुर प्यारे गांव में विकास शिविर का आयोजन हुआ, जहां राशन कार्ड, घरेलू गैस, पेंशन, जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और बीमा योजना के लिए आवेदन लिए गए। सभी आवेदनों का तत्काल निबटारा किया गया।...

सकरा। डिहुली इसहाक पंचायत के खानपुर प्यारे गांव में शनिवार को विकास शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राशन कार्ड के 12, घरेलू गैस के 2, पेंशन के 2, जॉब कार्ड के लिए 3, जन्म प्रमाण पत्र के 2 और बीमा योजना के लिए दो आवेदन पड़े, जिसका ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया। अनिल कुमार राम, सकरा के पूर्व प्रमुख सह प्रदेश जदयू विधानसभा प्रभारी पातेपुर वैशाली ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा दलितों के कल्याण व उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। विकास मित्र पंकज कुमार राम, एएनएम शबनम कुमारी, रोजगार सेवक मनोज कुमार, किसान सलाहकार एवं बिजली विभाग के कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।