DM Takes Action Against Illegal Parking and Traffic Congestion in Motihari नोटिस दिया, जल्द हटेगा अतिक्रमण, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDM Takes Action Against Illegal Parking and Traffic Congestion in Motihari

नोटिस दिया, जल्द हटेगा अतिक्रमण

मोतिहारी में, डीएम सौरभ जोरवाल ने शहर के जाम और पार्किंग समस्याओं को हल करने के लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया है। शांतिपूरी रेलवे क्रॉसिंग के निकट अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। गांधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 12 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
नोटिस दिया, जल्द हटेगा अतिक्रमण

मोतिहारी, हिप्र.। बोले मोतिहारी के अभियान में 11 अप्रैल के अंक में प्रकाशित बदहाल पार्किंग व जाम से मिले राहत तो पटरी पर सरपट दौड़ेगा कारोबार शीर्षक से प्रकाशित स्टोरी पर डीएम ने संज्ञान लिया है। डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि शांतिपूरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप से अतिक्रमण हटाने के लिये अतिक्रमणकारियों को नोटिस दी गयी है। निधार्रित समय पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर नियमानुसार बल का प्रयोग किया जायेगा। शहर के गांधी चौक पर बेतरीब तरीके से ठेला व खोमचा लगाया जाता है। हटाने का अभियान चलाने के बाद भी वे लोग फिर अवैध ढंग से जम जाते हैं। उन्हें स्थायी तौर पर हटाया जायेगा। तत्काल दोनों कार्रवाई होने पर बहुत हद तक जाम की समस्या से निदान मिल जायेगा। डीएम ने बताया कि सिटीजन फोरम, विभिन्न संघ के लोगों, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस के साथ निर्णायक बैठक होगी। जिसमें शहर के जाम व पार्किंग की समस्या के निदान को लेकर गंभीर निर्णय के साथ अनुपालन भी कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।