Elderly Woman Killed by Uncontrolled Vehicle on NH 27 in Gayghat बेकाबू वाहन ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsElderly Woman Killed by Uncontrolled Vehicle on NH 27 in Gayghat

बेकाबू वाहन ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौत

गायघाट में सोमवार को एनएच 27 पर एक बेकाबू वाहन ने 78 वर्षीय तारा देवी को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। वह सीएचसी से इलाज कराकर लौट रही थीं। दुर्घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू वाहन ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौत

गायघाट, एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित बेरुआ चौक पर सोमवार की दोपहर करीब दो बजे बेकाबू वाहन ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया। इसमें सतघट्टा निवासी कृष्णदेव सहनी की पत्नी तारा देवी (78) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार को गायघाट सीएचसी से इलाज करवा कर तारा देवी लौट रही थी। इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर जा रहे चारपहिया वाहन ने रौंद दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गई। उसे आनन-फानन में सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

महिला की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।