भगवान महावीर के प्रति जैन धर्मावलंबियों में दिखी आस्था व समर्पण
सरैया के बासोकुंड स्थित महावीर मंदिर में भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल हुए। बैलगाड़ी पर महावीर जी की प्रतिमा को विराजमान कर पूजा-अर्चना की...

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बासोकुंड स्थित महावीर मंदिर में गुरुवार को भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भगवान महावीर की प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। वैशाली के बौना पोखर स्थित जैन मंदिर से पूजा के बाद महावीर जी की प्रतिमा को सुसज्जित बैलगाड़ी पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई। जैन धर्मावलंबियों के जय जिनेंद्र, जय महावीर के गगनभेदी जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा। लोगों में भगवान महावीर के प्रति अपार श्रद्धा, आस्था और समर्पण दिखा।
यात्रा में शामिल बैलगाड़ी का काफिला, उस पर बनाया गया मंडप आकर्षण का केंद्र बना रहा। शोभायात्रा में बड़ी तादाद में देश के कोने-कोने और विदेशों से आये जैन धर्मावलंबी स्त्री, पुरुष, बच्चें और बच्चियां बाजे की धुन पर थिरकते हुए भगवान महावीर की जय जयकार कर रहे थे। शोभायात्रा का दृश्य देखने के लिए लोग अपने-अपने घरों के बाहर निकल पड़े। वैशाली से अभुचक, बासोकुंड गांव होते हुए शोभायात्रा महावीर मंदिर पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना हुई। भगवान महावीर की आरती की गई। उसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर सतीश जैन, दिलीप जैन, मुकेश जैन, राकेश जैन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इधर, कुढ़नी के केरमा में जयंती मनायी गई। युवा राजद नेता शंकर कुशवाहा ने कहा कि महावीर स्वामी दुनिया को सत्य एवं अहिंसा का मार्ग अपनाने का संदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।