हनुमान जयंती आज, जगह-जगह पूजा और समारोह का होगा आयोजन
हनुमान जयंती शनिवार को मनाई जाएगी। शहर के मंदिरों में भव्य तैयारियां की गई हैं। बाबा गरीबनाथ मंदिर में ध्वजा, पूजा और आरती का आयोजन होगा। सालासर हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हनुमान जयंती शनिवार को होगी। इसको लेकर शहर के मंदिरों में जगह-जगह भव्य तैयारी की गई है। बाबा गरीबनाथ मंदिर में दिन में हनुमानजी का ध्वजा लगाया जाएगा। उनका पूजन और आरती की जाएगी। प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि पूजा की पूरी तैयारी कर ली गई है। मंदिर में स्थापित हनुमानजी का शृंगार पूजन किया जाएगा और नया वस्त्र धारण कराया जाएगा।
सूतापट्टी सालासर हनुमान मंदिर के मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि मंदिर में महाशृंगार पूजन किया जाएगा। सुबह दस बजे से ही सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। शाम पांच बजे से भजन संध्या शुरू होगी, जिसमें जयपुर व दरभंगा से भजन गायक पहुंच रहे हैं। सरैयागंज सार्वजनिक हनुमान मंदिर में दिन में पूजा और शाम छह बजे से आरती होगी। उसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया है। महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने बताया कि महाकाल सेवा दल के जलान औषधालय स्थित कार्यालय में बाल हुनमान मंदिर में महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरपाठ तथा शाम छह बजे महाआरती की जाएगी। श्री बाल हनुमान मंडल परिवार की ओर से संध्या छह बजे से सुबह मंगला आरती तक 11 घंटों की अखंड ज्योति जलाई जाएगी। भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।
श्रीराम हनुमान मंडल मना रहा 52वां वार्षिक जन्मोत्सव
श्रीराम हनुमान मंडल, सालासर धाम, सिकंदरपुर के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय श्री हनुमान जी महाराज का 52वां वार्षिक जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह मंदिर प्रांगण से 251 ध्वजा शोभायात्रा के साथ हुई। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। रास्ते में जीण माता भक्त मंडल ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच, पुरेंद्र प्रसाद, सुबोध कुमार, सुरेश अग्रवाल द्वारा भक्तों पर फूलों की वर्षा की गई। शाम छह बजे जन्मोत्सव समारोह का उद्घाटन किया गया। डॉ. रामगोपाल जैन, डॉ. ए के दास, डॉ. शैलेन्द्र कुमार एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर भरतीया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। रात नौ बजे भजन कार्यक्रम शुरू हुआ। शनिवार को कोलकाता की निकिता शर्मा, भागलपुर की तान्या अग्रवाल, मुजफ्फरपुर के सोहन अग्रवाल एवं सुदर्शन अग्रवाल तथा गोरखपुर का अजीत म्यूजिकल ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।