Jewelry Shop Heist in Muzaffarpur Fake Policeman Steals 2 Lakh Worth of Ornaments नकली थानेदार बन आभूषण दुकान से उड़ा लिए दो लाख के गहने , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsJewelry Shop Heist in Muzaffarpur Fake Policeman Steals 2 Lakh Worth of Ornaments

नकली थानेदार बन आभूषण दुकान से उड़ा लिए दो लाख के गहने

दुस्साहस : - काजीमोहम्मदपुर थाना के मझौलिया चौक के पास का मामला - बॉडीगार्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 2 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
नकली थानेदार बन आभूषण दुकान से उड़ा लिए दो लाख के गहने

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक के पास स्थित आभूषण दुकान से करीब दो लाख के जेवर उड़ा लिये गए। घटना गुरुवार दोपहर की है। फर्जी थानेदार बनकर बॉडीगार्ड के साथ पहुंचे शातिर ने वारदात को अंजाम दिया। खुद को शहर के एक थाने का थानेदार बताया। आभूषण व्यवसायी की नजर बचाकर उसने दो लाख रुपये के गहने उड़ा लिए। दुकानदार चंदन कुमार ने जब सीसीटीवी खंगाली तो उसमें खुद को थानेदार बताने वाला व्यक्ति गहना उड़ाते दिखा। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला।

पूछताछ में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दो व्यक्ति आए थे, जिनमें एक सादे लिबास में था और एक आर्मी वाला चितकबरा ड्रेस पहने हुए था। सादे लिबास वाले ने पायल और बिछिया खरीदने की बात की। गहने दिखाने के दौरान उसने करीब दो लाख के सोने के गहने उड़ा लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने फुटेज भी सुरक्षित कराया है। फुटेज के आधार पर शातिर की पहचान की जा रही है। काजीमोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में आवेदन देने के लिए कहा गया था, लेकिन शुक्रवार की शाम तक इस संबंध में थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।