MIT Ragging Incident Reported AICTE Takes Action एमआईटी में फिर रैगिंग, होगी जांच, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMIT Ragging Incident Reported AICTE Takes Action

एमआईटी में फिर रैगिंग, होगी जांच

मुजफ्फरपुर में एमआईटी में छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। एआईसीटीई ने इसकी रिपोर्ट कॉलेज को भेजी है। रैगिंग के दौरान छात्रों के साथ मारपीट होने की आशंका है। प्राचार्य ने मामले की जांच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
एमआईटी में फिर रैगिंग, होगी जांच

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में फिर छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने इसकी रिपोर्ट एमआईटी को भेजी है। एआईसीटीई के पोर्टल पर रैगिंग से पीड़ित छात्रों ने शिकायत की है। एआईसीटीई ने एमआईट को भेजी जानकारी में कहा है कि कॉलेज में कुछ छात्रों के साथ रैगिंग हुई है। हालांकि, छात्रों के नाम और विभाग गोपनीय रखे गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि छात्रों के साथ रैगिंग में मारपीट की गई है। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि इस मामले को अनुशासन समिति में भेज दिया गया है।

वहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, रैगिंग का मामला सामने आने के बाद एमआईटी ने शुक्रवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई है। इस कमेटी में प्राचार्य सहित एंटी रैगिंग कमेटी के सभी सदस्य रहेंगे। कमेटी में रैगिंग रोकने पर चर्चा होगी। एमआईटी में इस वर्ष अब तक रैगिंग के तीन मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा पिछले दिनों खाने को लेकर हॉस्टल में छात्रों ने हंगामा किया था। एमआईटी में रैगिंग पर अंकुश लगाने के लिए आयुक्त ने शासी निकाय की बैठक में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। रैगिंग में दोषी पाए जाने पर एमआईटी में छात्रों को ब्लैक डॉट भी दिए जा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।