Chess Warriors Claim Title at 3rd Gurukul Chess League Final तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग का खिताब चेस वॉरियर्स को, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsChess Warriors Claim Title at 3rd Gurukul Chess League Final

तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग का खिताब चेस वॉरियर्स को

गुरुकुल शतरंज अकादमी की बालूघाट शाखा में 21 मई से आयोजित तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग के फाइनल में चेस वॉरियर्स ने रुक राइडर्स को 2-1 से हराकर खिताब जीता। चेस वॉरियर्स के कप्तान रितेश कुमार ने महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
  तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग का खिताब चेस वॉरियर्स को

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। गुरुकुल शतरंज अकादमी द्वारा एकेडमी के बालूघाट शाखा में 21 मई से आयोजित तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग के फाइनल में शुक्रवार को चेस वॉरियर्स ने रुक राइडर्स को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। गुरुकुल की सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि प्रथम बोर्ड पर चेस वॉरियर्स के हर्षित राज को रुक राइडर्स के आकाश कुमार ने हराकर 1 अंकों की बढ़त बना ली। थोड़ी देर बाद ही चेस वॉरियर्स के कप्तान रितेश कुमार ने रुक राइडर्स के आदित्य वर्धन सिंह को हराकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया। अब विजेता का निर्णय दूसरे बोर्ड पर खेल रहे रुक राइडर्स के कप्तान रेयान अनवर एवं अरमान सोनी के मुकाबले पर टिक गया, जिसमें रेयान को हार का सामना करना पड़ा और चेस वॉरियर्स ने तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग का खिताब अपने नाम कर लिया।

शिक्षक डॉ.• अनवर हुसैन एवं गुरुकुल के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने प्रथम तीन स्थान पर रहने वाली टीमों चेस वॉरियर्स, रुक राइडर्स एवं गैंबिट गैंबलर्स को ट्रॉफी एवं मेडल्स प्रदान किया। विजेताओं को गुरुकुल की संरक्षक मणिमाला देवी, विद्युत कुमार वर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी, चंदन कर्ण, दीपक सिंह, अविनाश मोनू, कुमारी प्रियंका, कृष्ण गोपाल इत्यादि ने शुभकामनाएं दीं। विजेताओं की सूची विजेता- चेस वॉरियर्स रितेश कुमार (कप्तान), अरमान सोनी, हर्षित राज, बिट्टू राज (सुरक्षित खिलाड़ी)। उप विजेता- रुक राइडर्स रेयान अनवर (कप्तान), आकाश कुमार, आदित्य वर्धन सिंह, वान्या श्रीवास्तव (सुरक्षित खिलाड़ी)। द्वितीय उप विजेता- गैंबिट गैंबलर्स आदर्श राज (कप्तान), रोहन कुमार, संगम कुमार, आदर्श पति बालाजी (सुरक्षित खिलाड़ी)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।