शहर के जलस्तर मे एक से लेकर 18 फीट तक की कमी
मुजफ्फरपुर में जलस्तर तेजी से गिर रहा है। निगम प्रशासन के अनुसार, पिछले साल दिसंबर की तुलना में जलस्तर में 1 से 18 फीट की कमी आई है, जो आने वाले दिनों में जलसंकट का संकेत है। मिठनपुरा क्षेत्र में सबसे...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अभी गर्मी का मौसम शुरू ही हुआ है, लेकिन शहर का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है। निगम प्रशासन ने मंगलवार को विभिन्न पंप हाउसों के पास से जलस्तर की रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार पिछले साल पांच दिसंबर के जलस्तर के मुकाबले एक फुट से लेकर 18 फीट तक की कमी आई है, जो आने वाले दिनों में शहरी क्षेत्र में होनेवाले जलसंकट का संकेत दे रहा है।
मंगलवार को निगम की जलकार्य शाखा ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार पिछले चार महीनों में सबसे अधिक गिरावट मिठनपुरा पंप हाउस से जुड़े इलाके में दर्ज की गई। दिसंबर के मुकाबले यहां 18 फीट तक पानी का स्तर नीचे चला गया है। इसके बाद सूची में गन्नीपुर स्थित आईटीआई और महावीर स्थान का पंप हाउस इलाका आता है। इन इलाकों में 15 फीट तक जलस्तर में कमी आई है, जबकि सतपुरा और खबड़ा क्षेत्र में पानी का स्तर क्रमश: 11 और नौ फीट नीचे चला गया है। इसके अलावा बूढ़ी गंडक के किनारे के इलाकों की बात करें, तो इन क्षेत्रों में औसतन पांच से सात फीट तक की कमी देखने में आई है। वहीं पांच फीट या उससे भी कम गिरावट वाले इलाकों में सर्किट हाउस, पीडब्ल्यूडी, दाउदपुर कोठी, नया सिकंदरपुर, जिला स्कूल, कंपनीबाग और आबेदा हाई स्कूल से सटे इलाके हैं। नया सर्किट हाउस पंप का जलस्तर महज एक फुट तो दाउदपुर कोठी पंप हाउस के जलस्तर में 3.5 फीट की कमी आई है। वहीं, नया सिकंदरपुर पंप हाउस का जलस्तर 4 फीट नीचे चला गया है।
पंप हाउसों का वर्तमान और दिसंबर का जलस्तर :
पंप हाउस का नाम पांच दिसंबर सात अप्रैल की स्थिति अंतर
नया सर्किट हाउस 35.0 36.5 1.0
पुराना सर्किट हाउस 31.0 36.0 5.0
पीडब्ल्यूडी 32.5 38.0 5.5
पशुपालन कार्यालय 30.0 36.0 6.0
ब्रह्मपुरा मिडिल स्कूल 32.5 38.5 6.0
दाउदपुर कोठी 37.0 33.5 3.5
नया सिकंदरपुर 35.0 39.0 4.0
पुराना सिकंदरपुर 36.0 42.0 6.0
जूरन छपरा 36.5 43.0 6.5
इमलीचट्टी बस स्टैंड 37.0 44.0 7.0
खुदीराम बोस स्मारक 36.5 44.5 8.0
सिविल कोर्ट 36.0 41.5 5.5
कंपनीबाग 35.0 40.0 5.0
जिला स्कूल 36.0 41.0 5.0
शुक्ला रोड 40.0 46.0 6.0
जेल रोड 39.0 48.0 9.0
अखाड़ा घाट रोड 38.5 45.0 6.5
वाणिज्य 32.0 42.0 6.0
मारवाड़ी हाईस्कूल 39.0 45.0 6.0
बीबी कॉलेजिएट स्कूल 28.0 44.0 6.0
आबेदा हाईस्कूल 40.0 45.0 5.0
आईटीआई कैंपस 29.0 44.0 15.0
खबड़ा 31.0 40.0 9.0
सतपुरा 25.0 36.0 11.0
मिठनपुरा 27.0 45.0 18.0
राजपूत टोला 15.5 24.0 8.5
महावीर स्थान 29.0 44.0 15.0
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।