गर्ल्स हॉस्टल में आरओ खराब, पानी के लिए हंगामा
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में आरओ खराब होने से छात्राओं ने हंगामा किया। छात्राओं का कहना था कि आरओ काफी समय से खराब है और पीने के पानी की समस्या हो रही है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में आरओ खराब होने से बुधवार को छात्राओं ने विवि में हंगामा किया। छात्राओं का कहना था कि आरओ काफी दिनों से खराब है। पीने के पानी के लिए परेशानी हो रही है। काफी देर तक छात्राएं हंगामा करती रहीं। छात्राओं के हंगामे की सूचना पर विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को समझाकर शांत कराया। छात्राओं का कहना था कि इससे पहले भी आरओ खराब हुआ था। बनने के कुछ दिन ही फिर खराब हो गया। सूत्रों ने बताया कि विवि से आरओ बनाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन एजेंसी को भुगतान नहीं होने के कारण उसने ठीक नहीं कराया।
डीएसडब्ल्यू ने जल्द ही आरओ ठीक कराने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।