Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur to Build Joggers Park by Demolishing Old Buildings at Sadar Hospital
सदर अस्पताल में पुराने भवन को तोड़ कर बनेगा जॉगर्स पार्क
मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में पुराने भवनों को तोड़कर जॉगर्स पार्क बनाया जाएगा। बीएमएसआईसीएल ने इसकी योजना बनाई है। डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि जल्द ही बुल्डोजर से भवनों को हटाया जाएगा। नया मॉडल भवन...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 5 March 2025 08:32 PM

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल में पुराने भवनों को तोड़कर वहां जॉगर्स पार्क बनाया जाएगा। बीएमएसआईसीएल ने इसकी योजना बनाई है। इसकी जानकारी डीपीएम रेहान अशरफ ने बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि पुराने भवनों को जल्द ही बुल्डोजर से तोड़कर हटाया जाएगा। उसकी जगह यहां पार्क आदि का निर्माण होगा। यहां बनने वाले पार्क में बाहर के लोग भी टहलने के लिए आ सकते हैं। बताया कि सदर अस्पताल का नया मॉडल भवन बनकर तैयार है। इसी महीने इसे निजी एजेंसी स्वस्थ्य विभाग को हैंडओवर करेगी। इसके बाद इसी भवन में ओपीडी से लेकर वार्ड तक की सुविधा मरीजों को मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।