अतिक्रमण से सिकुड़ गई सर्विस लेन, जाम व हादसों का दर्द झेल रही डेढ़ लाख आबादी
मुजफ्फरपुर में एनएच का फोरलेन में विस्तार हो रहा है, लेकिन सड़क पर खड़े वाहनों के अतिक्रमण के कारण यातायात में समस्या उत्पन्न हो रही है। यहां की करीब डेढ़ लाख की जनसंख्या को जाम और सड़क हादसों का...

मुजफ्फरपुर। शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है। यातायात के लिए एनएच को फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है, लेकिन सड़क पर खड़े वाहनों के अतिक्रमण के कारण इसका दायरा सिकुड़ गया है। सुविधाओं की उम्मीद में बगल में बसीं कॉलोनियां ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। शहर से सटे चांदनी चौक से सदातपुर मोड़ और शनि मंदिर के बीच वाला यह इलाका तीन पंचायतों से घिरा है। यहां की करीब डेढ़ लाख की आबादी जाम और हादसों का दर्द झेल रही है। इलाके में पुलिस गश्त के दावों के बावजूद रात में लूट, छिनतई और अवैध काम हो रहे हैं। गुमटी पर ओवरब्रिज नहीं होने से जाम इतना गहरा जाता है कि कई बार गंभीर मरीज एंबुलेंस में ही दम तोड़ देते हैं। दामोदरपुर, कोल्हुआ पैगंबरपुर व सदातपुर पंचायत के बाशिंदे प्रशासन से इन समस्याओं का हल चाहते हैं।
मुजफ्फरपुर नगर निगम के वार्ड नंबर दो से सटे चांदनी चौक-सदातपुर-शनि मंदिर करीब पांच किमी लंबा इलाका है। यह एक ओर उत्तर प्रदेश, नेपाल और दूसरी ओर दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया होते हुए पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक को जोड़ती है। दो देशों को जोड़ने वाले इस एनएच 27 पर ट्रैफिक भी काफी अधिक है। व्यस्ततम एनएच में से एक है। लेकिन, हाल के दिनों में चांदनी चौक से शनि मंदिर तक के बीच का इलाका हादसा जोन बन गया है। औसतन हर दूसरे और तीसरे दिन सड़क हादसों में स्थानीय लोग अपनों को खो रहे हैं।
सदातपुर के सैयद नौशाद हाशमी, मो. अताउर रहमान का कहना है कि एनएच होने से यातायात में सहूलियत तो हुई है, लेकिन रफ्तार के कहर के कारण हमने अपनों को खोया है। हादसे में अधिकतर स्थानीय लोग ही मरे हैं या चपेट में आकर जख्मी हुए हैं। अगर एनएच की सर्विस लेन को बस-ट्रकों और अवैध गैराजों से मुक्त कराया जाए तो हादसे नियंत्रित किए जा सकते हैं। कहा कि हमलोग कई साल से प्रशासन के समक्ष अपनी आवाज उठाते आ रहे है, लेकिन हमारे मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके कारण सदातपुर, कोल्हुआ पैगम्बरपुर और दामोदरपुर पंचायत के सदातपुर चौबे टोला, शनि मंदिर इलाका, पहाड़पुर, कोल्हुआ पैगंबरपुर, बैरिया, पुरानी मोतिहारी रोड आदि इलाकों के लोग सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं। वे दिन में जाम और रफ्तार की कहर से सहमे रहते हैं तो रात में अपराधियों के खौफ से।
गुमटी पर आरओबी बने तो जाम से मिले निजात :
कोल्हुआ पैगंबरपुर के पूर्व मुखिया मासूम अहमद रिजवी, मो.जिलानी, मो. बाबू जान का कहना है कि एनएच और शहर के विस्तार से हम खुश हैं। लेकिन, एनएच पर हादसे रोकने के लिए सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने की जरूरत है। बैरिया रेलवे गुमटी, सदापुर मोड़ और शनि मंदिर के पास आवश्यकतानुसार आरओबी निर्माण जरूरी है। बैरिया गुमटी के पास जाम से शहर प्रभावित होता है। वहीं, सदातपुर मोड़ जाम होने से कांटी और दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज तक का यातायात प्रभावित हो जाता है। सदातपुर के मो. सादिक, आस मोहम्मद, मो. जुबैर ने कहा कि जाम की समस्या कम करने के लिए सदातपुर मोड़ पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती की जरूरत है। चांदनी चौक, बैरिया गुमटी के पास भी पुलिस की नियमित तैनाती होती तो जाम और दुर्घटना दोनों में कमी आती।
जल्द बने दामोदरपुर ईदगाह से बैरिया गुमटी की सड़क :
सोनबरसा के अखिलेश कुमार पांडेय, अनुपमा पांडेय, चकमुर्मुर के मो. नौशाद और रामानंद नगर फरदो के अभिषेक राजा ने बताया कि दामोदरपुर ईदगाह से बैरिया गुमटी की सड़क अत्यंत जर्जर है। इसपर पैदल चलने में भी परेशानी होती है। बरसात में सड़क से आवाजाही के दौरान हादसे का डर बना रहता है। 10 वर्ष से अधिक से यह सड़क जर्जर है। लेकिन, इसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। यह दामोदापुर, कोल्हुआ पैंगम्बर को देवरिया मुख्य रोड से जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क है।
बोले जिम्मेदार :
डीएम से बात कर किया जाएगा समाधान :
एनएच पर अतिक्रमण गंभीर मुद्दा है। भगवानपुर से लेकर चांदनी चौक-सदातपुर मोड़ और सदातपुर मोड़ से शनि मंदिर तक सर्विस लेन अब बची ही नहीं है। न तो इसपर एनएचएआइ का ध्यान है और न जिला प्रशासन का। इससे स्थानीय लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोज जाम के अलावा सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से मिलूंगा। साथ ही एसडीओ पश्चिमी से भी इसकी मॉनिटरिंग का आग्रह करता हूं। वे सर्विस लेन को अवैध पार्किंग से मुक्त कराने को लेकर डीटीओ को निर्देशित करें। रेलवे से भी गुमटी पर आरओबी निर्मााण के लिए पत्राचार करूंगा।
-इसराइल मंसूरी, कांटी विधायक सह पूर्व मंत्री
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।