Muzaffarpur University Regular Principals Counseling and Document Verification प्राचार्य पद के लिए चयनित शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur University Regular Principals Counseling and Document Verification

प्राचार्य पद के लिए चयनित शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग

मुजफ्फरपुर में विवि सेवा आयोग द्वारा चयनित नियमित प्राचार्यों की काउंसिलिंग हुई। दस्तावेजों का सत्यापन सात सदस्यीय कमेटी ने किया। कुल 24 प्राचार्यों में से 23 के दस्तावेज सत्यापित हुए। वीसी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
प्राचार्य पद के लिए चयनित शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विवि सेवा आयोग की तरफ से चयनित नियमित प्राचार्यों की काउंसिलिंग बुधवार को हुई। इसके बाद प्राचार्यों के दस्तावेजों का सत्यापन भी किया गया। दस्तावेज सत्यापन के लिए विवि ने सात लोगों की कमेटी बनाई थी। इस कमेटी के अध्यक्ष प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय थे। विवि में 24 नियमित प्राचार्य का चयन हुआ है, जिनमें 23 लोगों के दस्तावेज का सत्यापन किया गया। दस्तावेज सत्यापन के बाद वीसी ने सभी प्राचार्यों से बात की। उन्होंने कहा कि जिन्हें जो भी कॉलेज मिले, उसका विकास करें। वीसी ने कहा कि नियुक्ति के बाद सभी प्राचार्यों के लिए एक ओरियंटेशन कार्यक्रम भी होगा।

चयनित एक महिला शिक्षक दूसरे राज्य में नौकरी होने के कारण काउंसिलिंग में नहीं आईं। राजभवन ने दो दिन पहले पत्र जारी कर प्राचार्यों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। उधर, एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने विवि सेवा आयोग की तरफ से नियमित प्राचार्यों की नियुक्ति पर फिर से सवाल उठा दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिस पद की अवधि तय होती है उसमें आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है। प्राचार्य पद की अवधि भी पांच साल के लिए तय की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।