छह सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल
गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को छह सूत्री मांगों को लेकर गायघाट
गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को छह सूत्री मांगों को लेकर गायघाट सामाजिक मंच के सदस्य भूख हड़ताल पर बैठ गए। मांगों में महेशवाड़ा गांव स्थित मध्य विद्यालय जाने के लिए रोड व पुलिया का निर्माण, गरीबों को पीएम आवास योजना का लाभ देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 करने, हर घर नल जल को दुरुस्त करने, मनरेगा मजदूरों को चार सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी देने व पुरानी बागमती नदी के धोबौली घाट पर पुल निर्माण शामिल है। इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष हिमांशु सिंह राजपूत, शंभू सिंह, सुरेंद्र सिंह, राममूर्ति ठाकुर, विकास कुमार, पंकज कुंवर, प्रिंस कुमार, सुरेश सिंह, मनोज सिंह, डॉ. राघवेंद्र कुमार, मुकेश महतो, जयप्रकाश कुंवर, सुजीत राय, रत्नेश यादव, कृष्ण कुमार, शिव दुलारी देवी व पार्वती देवी मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।