Second Merit List Released for PG Admissions at BRA Bihar University - 3651 Students Selected पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, आज से दाखिला, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSecond Merit List Released for PG Admissions at BRA Bihar University - 3651 Students Selected

पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, आज से दाखिला

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में पीजी में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में 3651 विद्यार्थियों के नाम हैं, और छात्र 5 से 10 मार्च तक दाखिला ले सकते हैं। गणित में 72 प्रतिशत कटऑफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 4 March 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, आज से दाखिला

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में मंगलवार को पीजी में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई। लिस्ट में 3651 विद्यार्थियों के नाम हैं। पांच से 10 मार्च तक विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। दाखिला लेने के लिए डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और विभागाध्यक्षों को पत्र लिख दिया है।

दूसरी मेरिट लिस्ट में गणित विषय में सबसे अधिक 72 प्रतिशत कटऑफ गया है। यह कटऑफ आरएन कॉलेज में गया है। मेरिट लिस्ट कॉलेज वार और विषय वार जारी किया गया है। लिस्ट रोस्टर के अनुसार किया गया है। पहली मेरिट लिस्ट में 10 हजार 885 छात्रों का चयन किया गया था, जिनमें 6600 छात्रों ने दाखिला लिया था। दूसरी लिस्ट के बाद सीट बचने पर तीसरी मेरिट लिस्ट भी जारी की जायेगी।

एलएस कॉलेज में कामर्स में 67 प्रतिशत गया कटऑफ

एलएस कॉलेज में दूसरी मेरिट लिस्ट में कॉमर्स विषय में 67 प्रतिशत, भोजपुरी में 64.63 प्रतिशत, बॉटनी में 66 प्रतिशत, केमेस्ट्री में 65.38 प्रतिशत, इकोनॉमिक्स में 58.5 प्रतिशत, इंगलिश में 61.38 प्रतिशत, हिन्दी में 62 प्रतिशत, इतिहास में 60.75 प्रतिशत, फिजिक्स में 69 प्रतिशत कटऑफ गया है। एमडीडीएम कॉलेज में बॉटनी में 65.63 प्रतिशत, केमेस्ट्री में 62.13, प्रतिशत, इंगलिश में 61.13 प्रतिशत, हिन्दी में 61 प्रतिशत, गणित में 64.13 प्रतिशत, जूलॉजी में 71 प्रतिशत कटऑफ गया है। नीतीश्वर कॉलेज में समाजशास्त्र में 60.38 प्रतिशत कटअफ गया है। आरबीबीएम में हिन्दी में 61 प्रतिशत, हिस्ट्री में 60 प्रतिशत, होम साइंस में 66.38 प्रतिशत, साइकोलॉजी में 64 प्रतिशत कटऑफ गया है। आरडीएस कॉलेज में प्राचीन भारत में 60.38 प्रतिशत, बॉटनी में 65 प्रतिशत केमेस्ट्री में 64.88 प्रतिशत, कॉमर्स में 67.38 प्रतिशत, इकोनॉमिक्स में 60.13 प्रतिशत, इंगलिश में 61.38 प्रतिशत, हिन्दी में 63.38 प्रतिशत, गणित में 69.5 प्रतिशत कटऑफ गया है। रामेश्वर कॉलेज में कॉमर्स में 65.88 प्रतिशत कटऑफ गया है। कॉलेजों के अलावा बॉटनी विभाग में 66.13 प्रतिशत, केमेस्ट्री विभाग में 66 प्रतिशत, कॉमर्स विभाग में 68 प्रतिशत, अर्थशास्त्र विभाग में 60.75 प्रतिशत, अंग्रेजी विभाग में 63 प्रतिशत, भूगोल विभाग में 67 प्रतिशत, हिन्दी विभाग में 63.11 प्रतिशत, इतिहास विभाग में 61.5 प्रतिशत, होम साइंस विभाग में 66.38 प्रतिशत, फिजिक्स विभाग में 70.25 प्रतिशत, गणित वभाग में 69.73 प्रतिशत, मैथिली में 54.25 प्रतिशत, राजनीति विज्ञान विभाग में 60.63 प्रतिशत कटऑफ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।