Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSon Arrested for Assaulting Mother Under Alcohol Influence in Muzaffarpur
मां के साथ मारपीट में आरोपित पुत्र धराया
मुजफ्फरपुर में एक पुत्र को शराब के नशे में मां के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 4 May 2025 08:15 PM

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शराब के नशे में मां के साथ मारपीट करने में आरोपित पुत्र पकड़ा गया। इस संबंध में कलमबाग माई स्थान रोड निवासी महिला ने थाने में शिकायत की थी। इसके बाद काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने रविवार की दोपहर उसे पकड़ा है। फिलहाल उसे थाने पर रख कर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में धुत होकर आरोपी पुत्र अक्सर उससे मारपीट करता है। इससे पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। इधर, काजीमोहम्मदपुर पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन दिया है। जांच कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।