आज से स्थानांतरित शिक्षकों को होगा विद्यालय आवंटन
मुजफ्फरपुर में स्थानांतरित शिक्षकों के लिए विद्यालय आवंटन सोमवार से शुरू होगा। शिक्षकों को शपथ पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा, वरना उनका आवंटन रोका जाएगा। शिक्षकों के स्थानांतरण ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्थानांतरित शिक्षकों को सोमवार से विद्यालय आवंटन होगा। विभाग ने इसका निर्देश जारी किया है। स्थानांतरित शिक्षकों की वरीयता का निर्धारण पूर्व से जारी नियम के अनुरूप ही संबंधित कोटि में नए जिले में होगा। भविष्य में छात्र शिक्षक अनुपात में असंतुलन की स्थिति में अन्य जगहों पर भी इनका स्थानांतरण किया जा सकेगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने निर्देश दिया है कि विद्यालय आवंटन से पहले शिक्षकों को शपथ पत्र अपलोड करना होगा। जो शिक्षक शपथ पत्र अपलोड नहीं करेंगे, उनका विद्यालय आवंटन रोक दिया जाएगा। यह दो घोषणा पत्र देना होगा शिक्षकों का स्थानांतरण उनके द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर की गई घोषणा के आलोक में किया गया है।
शिक्षकों को दो शपथ पत्र ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके तहत यदि शिक्षकों द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिये गए अभ्यावेदन एवं घोषणा पत्र में किसी भी प्रकार की गलत सूचना दी गयी है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी। दूसरा यह कि शिक्षकों को जो जिला आवंटित किए गए हैं, उसे वे स्वीकार करते हैं। समिति उनके द्वारा दिये गये विद्यालय के विकल्प पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करेगी। जहां रिक्ति उपलब्ध नहीं होगी, वहां निकटतम विद्यालय के पंचायत-प्रखंड में पदस्थापन स्वीकार होगा। दोनों शपथ पत्र अपलोड करने के बाद ही विद्यालय का आवंटन किया जायेगा। 10 मई तक विद्यालय आवंटन पूरा कर लेना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।