आलोक अभिषेक को दी गई श्रद्धांजलि
मुजफ्फरपुर में श्री गांधी पुस्तकालय में आलोक कुमार अभिषेक के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता धर्मनाथ प्रसाद ने की और दिवंगत के कृतित्व पर चर्चा की गई। पुस्तकालय...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री गांधी पुस्तकालय गोला रोड के सभागार में मंगलवार को श्री गांधी पुस्तकालय के कोषाध्यक्ष एवं योग शिक्षक आलोक कुमार अभिषेक के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पुस्तकालय अध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा का संचालन महामंत्री दिलीप कुमार ने किया। उपस्थित लोगों ने दिवंगत आलोक अभिषेक के कृतित्व पर चर्चा की। मौके पर प्रो. डॉ. विजय कुमार जायसवाल, सुरेश कुमार चाचान, नरेंद्र प्रसाद, आनंद कुमार महतो, रमेश कुमार केजरीवाल, सत्यनारायण प्रसाद, चतुर्भुज प्रसाद राय, मनोज कुमार, रंजीत कुमार साहू, अरविंद वरुण, अजय कुमार मुनचुन, महेश प्रसाद, अजय कुमार आदि ने संबोधित किया।
पुस्तकालय अध्यक्ष ने घोषणा की कि अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी में आलोक कुमार अभिषेक का भी नाम जोड़कर आगे से कार्यक्रम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।