Two Thieves Arrested in Muzaffarpur Home Burglary Ring घरों में चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर धराए, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTwo Thieves Arrested in Muzaffarpur Home Burglary Ring

घरों में चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर धराए

मुजफ्फरपुर में चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिरों, अभय कुमार और सुनील कुमार, को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और विभिन्न सामान बरामद किए गए हैं। पूछताछ में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 May 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
घरों में चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर धराए

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घरों में चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें खबड़ा उर्फ किरतपुर गुरुदास का अभय कुमार और भिखनपुरा नर्सरी का सुनील कुमार शामिल है। शनिवार को एफआईआर के बाद दोनों को कोर्ट पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। दोनों के घर से चोरी में इस्तेमाल करने वाले उपकरण जैसे पिलास, आधा दर्जन पेचकस, हथौड़ी, डाइगर और चाकू सहित अन्य सामान जब्त किए गए है। साथ ही दोनों शातिरों के घर से विभिन्न घरों से चुराए गए दस मोबाइल, तीन जोड़ा पायल, बिछिया, हनुमानी, चेन, लॉकेट, अंगूठी, एक चांदी का सिनोरी, सरकारी स्कूल का नौ पीस परिचय पत्र और सिलाई मशीन सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

सदर थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार रात दोनों जगहों पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की। पुलिस की पूछताछ में कई चोरी की घटनाओं में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही अपने गिरोह के प्रीत कुमार और धर्मेंद्र कुमार सहित एक अन्य का नाम बताया है। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पूछताछ के बाद शनिवार को दोनों के खिलाफ पुलिस के बयान सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सदर थानेदार ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में गिरोह के कई अन्य शातिरों के नाम बताए हैं। उनके नाम-पते का सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।