शैक्षिक सत्र की शुरुआत में ही सिलेबस की देनी होगी जानकारी
मुजफ्फरपुर में यूजीसी ने स्नातक के सत्र की शुरुआत में छात्रों को सिलेबस की जानकारी देने का आदेश दिया है। आंतरिक मूल्यांकन और परीक्षा के प्रारूप की जानकारी सत्र शुरू होने से पहले दी जाएगी। यूजीसी ने...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्नातक के सत्र की शुरुआत में ही विश्वविद्यालयों को छात्रों को सिलेबस की जानकारी देनी होगी। इसको लेकर यूजीसी ने गजट जारी कर दिया है। गजट के अनुसार आंतरिक मूल्यांकन और विवि की परीक्षा के प्रारूप के बारे में पूरी जानकारी छात्रों को सत्र शुरू होने से पहले ही मिल जानी चाहिए। साथ ही यूजीसी ने साल में दो बार स्नातक में प्रवेश परीक्षा लेने का भी गजट जारी किया है। इसके अनुसार विवि जनवरी से फरवरी और जुलाई से अगस्त में स्नातक में प्रवेश परीक्षा ले सकता है। 12वीं पास छात्र इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य होंगे।
यूजीसी ने कहा है कि विवि में ग्रेड को प्रतिशत में बदलने के लिए एक फार्मेट तैयार किये जायेंगे, जिन छात्रों ने 40 क्रेडिट अंक अर्जित किये हैं और चाहते हैं कि वह स्नातक से पहले ही कॉलेज से निकल जाए, तो उन्हें स्नातक पूर्व का सर्टिफिकेट दिया जायेगा, जिन छात्रों ने 80 क्रेडिट हासिल किये हैं और तीन साल से पहले कॉलेज छोड़ना चाहते हैं, तो उन्हें स्नातक डिप्लोमा की डिग्री दी जायेगी। चार वर्षीय डिग्री कोर्स करने वाले छात्र एक साल का पीजी और तीन साल वाले दो साल का पीजी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।