Suspicious Death of 22-Year-Old Youth in Nawada District कादिरगंज में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsSuspicious Death of 22-Year-Old Youth in Nawada District

कादिरगंज में संदिग्ध हालात में युवक की मौत

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गयी। घटना रविवार तड़के करीब तीन बजे की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 6 May 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
कादिरगंज में संदिग्ध हालात में युवक की मौत

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गयी। घटना रविवार तड़के करीब तीन बजे की है। मृतक 22 वर्षीय धीरज कुमार कादिरगंज थाना क्षेत्र के खपराही गांव के चंद्रिका सिंह का बेटा बताया जाता है। परिजनों के मुताबिक शनिवार की रात करीब 10:30 बजे धीरज कहीं बाहर से घर आया। कुछ देर बाद उसे पेट में दर्द व उल्टियां होने लगी। रविवार तड़के तीन बजे के करीब उसे नवादा के एक निजी अस्पताल में परिजन लेकर पहुंचते हैं। जहां डॉक्टरों ने उसे एडमिट लेने से इनकार कर दिया और सदर अस्पताल ले जाने के लिए कहा।

धीरज को सदर अस्पताल लाया जाता है। जहां मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव लेकर परिजन घर आ गये। कादिरगंज की पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद खपराही पहुंची और युवक की मौत व शव के अंतिम संस्कार के बारे में पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि उसके पिता व भाई कोलकाता में रहते हैं। उनके आने के बाद शव का अंतिम संस्कार होगा। परिजनों के आने पर सोमवार को धीरज की संदिग्ध मौत का आरोप लगाया जाने लगा। इसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कादिरगंज पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जहां दोपहर में उसका अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम कराया गया। कादिरगंज एसएचओ श्रवण कुमार राम ने बताया कि इस बारे में परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।