महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल ट्रॉफी पर गोपालगंज का कब्जा
हसनपुरा के चंद्रवदन हाई स्कूल में महिला त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गोपालगंज और पटना के बीच खेला गया। गोपालगंज ने 185 रनों का लक्ष्य दिया, जबकि पटना 183 रन ही बना सकी। प्रीति कुमारी को...

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के उसरी खुर्द पंचायत के चंद्रवदन हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे महिला त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार खेला गया। यह मैच गोपालगंज बनाम पटना के बीच खेला गया। जहां पहले टॉस जीतकर गोपालगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 7 विकेट खोकर 185 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं पटना की टीम 6 विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी। इस मैच के वुमैन ऑफ द मैच गोपालगंज टीम के खिलाड़ी प्रीति कुमारी को दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज पटना टीम के खिलाड़ी आर्या सेठ को दिया गया।
इस मैच के पूर्व के मुख्य अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए टॉस करवाया। वहीं विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी से नवाजा गया। रवि शर्मा क्रिकेटर द्वारा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार व नगद राशि दिया गया। इस मैच के अंपायर प्रिंस यादव, बिट्टू यादव, स्कोरर रोहित कुमार, सत्यम कुमार के अलावा कॉमेंटेटर उपेंद्र पांडेय थे। इस मैच के संचालक हीरालाल यादव हैं। वहीं टूर्नामेंट के अन्य सहयोगियों में मनीष कुमार यादव, रविन्द्र कुशवाहा, मोनू खान, शशि यादव, अमन सिंह, सरफराज, आकाश यादव, शनि यादव, प्रिंस यादव, गोलू कुमार, दीपक कुमार मांझी, जितेंद्र यादव सहित सैकड़ो दर्शक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।