Nityanand Rai reached Bhagalpur after nephew murder distance from media family in shock भांजे की हत्या के बाद भागलपुर पहुंचे नित्यानंद राय, मीडिया से बनाई दूरी; परिवार सदमे में, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nityanand Rai reached Bhagalpur after nephew murder distance from media family in shock

भांजे की हत्या के बाद भागलपुर पहुंचे नित्यानंद राय, मीडिया से बनाई दूरी; परिवार सदमे में

केंद्रीय मंज्ञी नित्यानंद राय अपने भांजे की हत्या के बाद गुरुवार देर रात भागलपुर पहुंचे। उन्होंने नवगछिया में अपनी बहन के गांव पहुंचकर परिवार से मुलाकात की। नित्यानंद के दोनों भांजे के बीच हुए विवाद में गोलीबारी हुई, जिसमें एक की गुरुवार को मौत हो गई थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 21 March 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
भांजे की हत्या के बाद भागलपुर पहुंचे नित्यानंद राय, मीडिया से बनाई दूरी; परिवार सदमे में

बिहार के भागलपुर जिले में भाइयों के विवाद में भांजे की मौत के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय गुरुवार देर रात अपनी बहन के घर नवगछिया जगतपुर पहुंचे। उन्होंने बहन, बहनोई और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी और शुक्रवार सुबह भागलपुर सर्किट हाउस पहुंचे। मंत्री इस दौरान काफी रिजर्व रहे और पार्टी के भी कुछ लोगों से ही मिले। उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। भागलपुर सर्किट हाउस से वे सुबह देवघर के लिए रवाना हो गए। देवघर एयरपोर्ट से उनके दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय गुरुवार देर रात ही जगतपुर गांव पहुंचे थे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर घटना पर दुख जताया। उन्होंने भागलपुर में मीडिया से बात करने से इनकार किया। कमरे से निकल कर सीधे कार में बैठे और निकल गए। इससे पहले पार्टी कार्यकर्ता से संक्षिप्त मुलाकात भी की।

ये भी पढ़ें:पानी के लिए बहा खून, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की बिहार में हत्या

नित्यानंद राय के दो भांजे विकल यादव ओर जयजीत यादव के बीच गुरुवार को संपत्ति विवाद में गोली चली थी। दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर फायरिंग की। इसमें विकल यादव की मौत हो गई, जबकि जयजीत घायल है। भागलपुर में प्राथमिक उपचार के बाद गुरुवार को ही उसे पटना के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना में मंत्री की बहन को भी हाथ में गोली लगी है। हालांकि, वह खतरे से बाहर हैं। इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे है।

वहीं, पुलिस की ओर से भी इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है। संभावना है कि शुक्रवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। अभी पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान लिया है।