One and a half dozen drones seen on Indo Nepal border SSB confirmed panic from Bihar to Delhi इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दिखे डेढ़ दर्जन ड्रोन, एसएसबी ने किया कन्फर्म, बिहार से दिल्ली तक हड़कंप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsOne and a half dozen drones seen on Indo Nepal border SSB confirmed panic from Bihar to Delhi

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दिखे डेढ़ दर्जन ड्रोन, एसएसबी ने किया कन्फर्म, बिहार से दिल्ली तक हड़कंप

भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी इलाके में सोमवार रात करीब 15 से 20 की संख्या में ड्रोन देखे गए। जिसकी पुष्टि एसएसबी ने की है। जिसकी सूचना दरभंगा और दिल्ली एयरपोर्ट को दी गई है। साथ ही बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 26 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दिखे डेढ़ दर्जन ड्रोन, एसएसबी ने किया कन्फर्म, बिहार से दिल्ली तक हड़कंप

भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी इलाके में सोमवार रात करीब 15 से 20 की संख्या में ड्रोन देखे गए। ड्रोन उत्तर से पूरब की तरफ भारतीय क्षेत्र से आकर दोबारा पश्चिम से उत्तर नेपाल की ओर वापस चले गए। ड्रोन देखे जाने से लोगो में चर्चा है। इधर, बॉर्डर सुरक्षा बलों ने भी आकाश में ड्रोन जैसा प्रकाशवान एक्यूपमेंट देखे जाने की पुष्टि की है।

एसएसबी 48वीं के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि सोमवार रात को आकाश में उत्तर-पूरब स्थित कमला बीओपी की ओर से 15-20 ड्रोन जैसा एक्युपमेंट उड़ते देखा गया है। जो भारतीय क्षेत्र से पूरब से पश्चिम होते हुये नेपाल के उत्तर की ओर वापस चला गया। जानकी नगर बीओपी के निकट जवानों ने वापस जाते देखा गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में नेपाल बॉर्डर पर फाइटर प्लेन उड़ने की चर्चा, हाई अलर्ट के बीच हड़कंप

उन्होंने बताया कि नेपाल सुरक्षा बल से भी इस उड़ते एक्यूपमेंट के बारे में पूछताछ की गई। लेकिन नेपाल के अधिकारी भी किसी तरह के प्रयोग से इंकार किया है। अधिकारी ने बताया कि घटनाक्रम की सूचना दिल्ली एयरफोर्स और दरभंगा एयरफोर्स को दे दी गई है। बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। जवान इस घटना पर पूरी निगाहें बनाए हुए है।